सोमवार, 23 जनवरी 2023

2023 मे UIDAI ने दी सबसे बड़ी अपडेट । लांच किया नया PSA पोर्टल ।

 

नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है हमारे पेज Digital Bada business में ।

अगर आप एक CSC VLE है या MP ONLINE , SYBER चलाते है , या आधार की परीक्षा को पास कर आधार का काम करना चाहते है तो आपके लिए एक बड़ी अपडेट हम अपने पेज के माध्यम से लेकर आए है । UIDAI की तरफ से सबसे बड़ी अपडेट आई है । जिसमे अब आधार कार्ड के लिए भर्ती की प्रक्रिया जारी की जाएगी । यह भर्ती हर जिले और जिले की तहसील कस्बे में होगी


UIDAI में केसे होगी भर्ती 

UIDAI की तरफ से सूचना जारी की गई की आधार की भर्ती के लिए ऑपरेटर की भर्ती की प्रक्रिया चालू की जाएगी । जिसमे जिले के अनुसार भर्ती की जायेगी ।


ऑपरेटर को मिलेगी सैलरी

Uidai के सूचना के अनुसार UIDAI मे काम करने वाले ऑपरेटर को वेतन के रूप में सैलरी वेतन रहेगा । आपरेटर को अपने काम के अनुसार उसकी सैलरी निर्धारित रहेगी।  यह सैलरी 15 हज़ार से लेकर 30 हजार तक रहेगी 



 आवेदन के लिए क्या योग्यता होनी चाहिए ।


अगर आप UIDAI में आधार के लिए ऑपरेटर के रूप में आवेदन करना चाहते है तो आप 12 वि पास होने चाहिए । आपके पास आधार आपरेटर या सुपरवाइजर का सर्टिफिकेट होना चाहिए।  साथ ही कंप्यूटर का ज्ञान होना चाहिए ।



कहा से कर सकतें हैं आवेदन


अगर आप UIDAI के लिए आवदेन करना चाहते हैं तो आप CSC सेंटर जाकर यह आवदेन कर सकतें है । CSC के ई ग्रामीण स्टोर पर इसके लिए आवेदन किए जा रहे है ।


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आयुष्मान कार्ड DOWNLODE करे बस नाम से और समग्र ID से । ना अंगूठा लगाने की जरूरत ना OTP की जरूरत ।

 नमस्कार दोस्तों केसे है आप एक बार फिर स्वागत है आपके अपने पेज DIGITAL BADA BUSINESS मे । आज हम आपको बताने वाले है की केसे आप अपना आयुष्मान ...