सोमवार, 23 जनवरी 2023

खोए आयुष्मान कार्ड तुरंत निकलेगा ,आयुष्मान मंत्रालय ने जारी किया नया पोर्टल !

 नमस्कार दोस्तों एक बार फिर स्वागत है आपके आपने पेज DIGITAL BADA BUSINESS मे ।




भारत सरकार के द्वारा आयुष्मान कार्ड तेजी से सभी राज्यों में बनाएं जा रहे है । वही आयुष्मान कार्ड की अनिवार्यता भी कई सरकारी योजनाओ के लिए कर दी है । ऐसे मे अगर आपने आयुष्मान कार्ड बना तो लिया है लेकिन अभी तक आपको कार्ड नहीं मिला या कही गुम हो गया है तो उसको वापिस बनाने के लिए आयुष्मान मंत्रालय ने एक साइट को जारी किया है । जिसका उपयोग करके आप अपने खोए आयुष्मान कार्ड को निकाल सकते है ।







☝️☝️☝️

ayushmanncard Download करने के लिए ऊपर लिंक पर क्लिक करें ।

जब आप दी गई लिंक पर क्लिक करेगे तो आपके सामने एक पेज खुलेगा । जिसमे आपको आधार के सामने टिक करना है ।







जब आप Aadhar के सामने टिक करते हैं तो आपके सामने कुछ विकल्प खुलेगे । आपकों इनका भरना है 
A) Scheme मे आपकों PMJAY का चयन करना है ।
B) State मे आपको अपने राज्य का चयन कर लेना है ।
C) Adhaar Number / Virtual ID मे आपकों अपने आधार कार्ड के नम्बर डाल देना है ।


फिर नीचे बने चेक बॉक्स पर क्लीक करके Generete OTP पर क्लिक कर देना है ।






आपके नम्बर पर एक OTP आएगा । उसको Enter OTP मे डाल देना है । बाद मे Verify पर क्लिक कर देना है ।

 नीचे आपका आयुष्मान कार्ड आ जाएगा । जिसको आपकों Download CARD पर क्लिक करके कार्ड Download कर लेना है।




2023 मे UIDAI ने दी सबसे बड़ी अपडेट । लांच किया नया पोर्टल नया
PSA पोर्टल ।
👇👇👇 नीचे दि गई लिंक पर क्लिक करें
क्लिक करें 

क्या BHARAT ATM की APP फ्रॉड है , पुरी जानकारी 

👇👇👇 नीचे दि गई लिंक पर क्लिक करें।







BHARAT ATM की AEPS APP का HOLD पैसा डुब गया क्या ?

👇👇👇नीचे दि गई लिंक पर क्लिक करें
















ऐसी ही उपयोगी जानकारी के लिए आपके अपने पेज  Digital Bada business को LIKE और फोलो करे


कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें

आयुष्मान कार्ड DOWNLODE करे बस नाम से और समग्र ID से । ना अंगूठा लगाने की जरूरत ना OTP की जरूरत ।

 नमस्कार दोस्तों केसे है आप एक बार फिर स्वागत है आपके अपने पेज DIGITAL BADA BUSINESS मे । आज हम आपको बताने वाले है की केसे आप अपना आयुष्मान ...