BHARAT ATM की AEPS APP क्या है।
BHARAT ATM की AEPS APP एक NEO बैंक की APP है। इस APP को बनाने का काम MAHAGRAM की एक कम्पनी ने किया है । MAHAGRAM कम्पनी B2B , A2B जैसे SOFTWARE और APP बनाने का काम करती है । BHARAT ATM को भी MAHAGRAM द्वारा बनाया गया है । इस कम्पनी को आप सर्च भी कर सकते है ये आसानी से आपको मिल जायेगी।
DIGITAL BADA BUSINESS
NEO BANK बैंक क्या होता है -
आप ये जानने के इच्छुक होगे की ये NEO BANK क्या है जिससे की हमे विश्वास हो की BHARAT ATM या अन्य APP जो NEO BANK से है वो फ्रॉड नही होती । तो आपको बता दे की NEO BANK बिना ब्रांच वाला बैंक है। जिसका संचालन कंप्यूटर , मोबाइल App के द्वारा किया जाता है । कोई कंपनी अपने खुद के बैंक के लिए लाइसेंस के लिए आवेदन करती है तो उन्हें किसी दूसरी बैंक से संबंध बना कर उसका लाइसेंस उपयोग कर सकती है या सहमति प्राप्त कर सकती है । उसे NEO BANK कहा जाता है
ऐसे ही BHARAT ATM को Airtel payment bank से यह सहमति प्राप्त है ।
DIGITAL BADA BUSINESS
क्या BHARAT ATM की APP , AIRTEL PAYMENT BANK के साथ काम करती है -
BHARAT ATM की APP AIRTEL PAYMENT BANK के साथ मिलकर काम करती है । अगर आपको भी इसकी जानकारी प्रूफ के साथ चाहिए तो हम बता दे की जब भी आप किसी कस्टमर का पैसा आधार से निकालते है तो ( जून महिने से पहले ) BHARAT ATM जब SUCCESS TRANSATION करता था तब नीचे POWER BY AIRTEL PAYMENT BANK लिखा हुआ आता था ।
DIGITAL BADA BUSINESS
BHARAT ATM करता है ICICI BANK के सर्वर का उपयोग -
अगर आप BHARAT ATM की APP के रिटेलर है तो आपको अच्छे से पता होगा की BHARAT ATM की APP, ATM के TRANSATION के लिए ICICI बैंक का उपयोग करता था । जिस तरह आधार से पैसे निकालने पर POWER BY AIRTEL PAYMENT BANK लिखा आता था उसकी तरह ATM के TRANSATION पर POWER BY ICICI BANK लिखा आता था।
DIGITAL BADA BUSINESS
क्या BHARAT ATM की APP फ्रॉड है -
बहुत से रिटेलरों के मन में एक सवाल आता है की BHARAT ATM APP जो इतना कमिशन देती है । तो क्या यह APP कही फ्रॉड तो नही है। क्योंकि आज कल DIGITAL बाजार में बहुत सी ऐसी APP आई है जो अच्छा पैसा समेट कर भाग गई । जिसके चलते एक दुकानदार का ये सोचना बिलकुल सही है की क्या BHARAT ATM की APP फ्रॉड है या नहीं ।
तो आपको हम बता दे की BHARAT ATM की AEPS APP एक NEO बैंक के द्वारा बनाई गई APP है । जिससे पता चलता है कि ये APP फ्रॉड APP नही है।
DIGITAL BADA BUSINESS
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें