BHARAT ATM की AEPS APP क्या है ?
BHARAT ATM की AEPS APP एक NEO बैंक की APP है। इस APP को बनाने का काम MAHAGRAM की एक कम्पनी ने किया है । MAHAGRAM कम्पनी B2B , A2B जैसे SOFTWARE और APP बनाने का काम करती है । BHARAT ATM को भी MAHAGRAM द्वारा बनाया गया है । इस कम्पनी को आप सर्च भी कर सकते है ये आसानी से आपको मिल जायेगी।
BHARAT ATM ने Amount होल्ड क्यों रखा है ?
आपको बता दें की कोई भी AEPS APP हो वो खुद AMOUNT को SATTELMENT नही करती । उसके लिए कुछ बैंक काम करती है । उन बैंको में ICICI बैंक , YAS बैंक , शामिल है । आप अगर एक से अधीक AEPS की प्राइवेट APP का उपयोग करते है तो आपने देखा होगा की वो आपको सूचना करती है की SATTELMENTS का सर्विस डाउन है या आप आज SATTELMENT नही ले सकते । क्योंकि जो सेटलमेंट का काम होता है ये APP कुछ बैंको के माध्यम से करती है । BHARAT ATM भी सेटलमेंट का काम ICICI बैंक के द्वारा करती थी। लेकिन जून माह मे ICICI बैंक का सेटलमेंट का सर्विस बुरी तरह से डब मार गया । जिससे जिनका रिटेलरों का जो पैसा वॉलेट में था वो ICICI बैंक के पास ही रह गया।
BHARAT ATM के WALLET में रखा पैसा कहा गया ?
आपकी जानकारी के लिए बता दे की BHARAT ATM या अन्य AEPS APP का जो WALLET होता है । आपके निकाले पैसे इस WALLET के अंदर आते है और किसी को पैसा भेजने पर इस WALLET से पैसे जाते है। यह WALLET बस एक संख्या है। जहा पर आपके पैसे संख्या में दर्शाए जाते है । जिससे आपको ये विश्वास हो की मेरे पैसे मेरे WALLET मे है जबकि ये मात्र एक संख्या होती है । जबकि आपका पैसा उस बैंक के पास होता है जिस बैंक के पास RBI से लाइसेंस मिला हो या आपकी APP की कंपनी उस बैंक के साथ मिल कर काम करती हो। यही कारण है की BHARAT ATM को उनके कस्टमर का पैसा वापिस करवाने में इतनी परेशानी हो रही है ।
क्या BHARAT ATM से पहले भी किसी बैंक का SATTELMENT सर्वर डब हुआ है ?
दोस्तो अगर आपका पैसा भी BHARAT ATM की AEPS APP मे फसा है तो आप ये जानने के इच्छुक होगे की क्या BHARAT ATM की तरह भी किसी बैंक का SETELMENT सर्विस रुका है। तो आपकी जानकारी के लिए बता दे की 2020 में एक AEPS APP का सेटलमेंट सर्वर डब हुआ था। दोस्तो एक APP जिसका नाम PAYNEARBY है । जो भारत की टॉप 5 बेस्ट AEPS सर्विस देने की लिस्ट में आती है । PAYNEARBY APP का सर्वर 2020 में YES BANK के शेयर गिर जाने के कारण डब हुआ था । जिसके चलते कई रिटेलरों का पैसा WALLET में ही रह गया था । जो 60 दिन के बाद मिला था ।
क्या BHARAT ATM की APP फ्रॉड है -
बहुत से रिटेलरों के मन में एक सवाल आता है की BHARAT ATM APP जो इतना कमिशन देती है । तो क्या यह APP कही फ्रॉड तो नही है। क्योंकि आज कल DIGITAL बाजार में बहुत सी ऐसी APP आई और अच्छा पैसा समेट कर भाग गई । जिसके चलते एक दुकानदार का ये सोचना बिलकुल सही है की क्या BHARAT ATM की APP फ्रॉड है या नहीं ।
तो आपको हम बता दे की BHARAT ATM की AEPS APP एक NEO बैंक के द्वारा बनाई गई APP है । जिससे पता चलता है कि ये APP फ्रॉड APP नही है।
.jpg)
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें